#hiddenfeelings, #lovepoetry,#love,
अपनी नि:शब्दता को विराम दो,
कुछ अल्फाज़ कह डालो या पन्ने पर उतार दो ।
मौन तुम्हारा कचोटता है मुझे,
अब हृदय को आराम दो ।
हृदयपटल पर प्रेम अंकित है तो हृदयानुभूति को आकार दो ,
बंद है संगीत प्रेम का अब तो मलहार दो ,
अब प्रेम को विस्तार दो,
अब निःशब्दता को विराम दो,
अब हृदय को आराम दो ।






You must be logged in to post a comment.