#lovepoetry ,#myfeelings#mythoughts, ढाँढस मत बँधाओ मुझे कि तुम तो मेरे हो कि तुम मेरे पास हो मेरे नजदीक हो,झूठा संतोष मत दो मुझे, मंजूर नहीं है झूठा भरोसा तुम्हारा, तुम करीब रहो मेरे हर पल तभी तुम मेरे हो, उदासी में तुम्हारे कंधे हो तभी तुम मेरे हो , तुम्हारा हर्ष हो मेरे उत्साह मेंContinue reading “तभी तुम मेरे हो ♥️”
Tag Archives: #myfeelings#mythoughts
वहम
#hiddenfeelings,#myfeelings#mythoughts, कुछ तो है भीतर मेरे जो बाह्य नहीं है, कुछ है जो सोया है यूँ ही अंदर, किसी और ने तो नहीं, मैंने हीं बाँधा हुआ है खुदको खुद से ही अंदर, और ये वहम जो एकांत का है एकांत नहीं ये एकांत क्या है जब कोई पास था हीं नहीं,,एकांत हीं सत्य हैContinue reading “वहम”
मैं चाहती हूँ
#myfeelings#mythoughts, मैं चाहती हूँ कि ना उकेरू कुछ छंद अपने प्रियतम के लिए, ना ही बयान करनी है मुझे प्रेम मंशा, चाहती हूँ लिखना उस रूह के लिए जो हवस की भूख का निवाला बनी, मैं चाहती हूँ लिखना उस रईसों के भंडारों को कि अकाल मृत्यु भी होती है कहीं ।लिखना चाहती हूँ बेईमानContinue reading “मैं चाहती हूँ”
जिंदगी तुम
#life ,#love,#myfeelings#mythoughts, आसान नहीं था समझना तुम्हें फिर भी तुम्हें समझ रही हूँ, तुम में हीं सुलझा रही हूँ तुम्हें, तुमने खुशी भी दी है और रुलाया भी है, कभी -कभी रहस्य लगीं मुझे तुम तो कभी तुम वरदान लगी,तुम मिली हो मुझे समझ रही हूँ तुम्हें, देखो तुम कभी कैसी हो तो तुम कभीContinue reading “जिंदगी तुम”