#lovepoetry,

अपेक्षा है कि अपने कुछ घंटों के,
मिनट में से कुछ पल तुम मुझे देना,
याद रहे कि वे मिनट सिर्फ मेरे होंगे,
हाँ सिर्फ मेरे,
अबकी बार इजाजत नहीं है किसी और को,
हाँ ताकि मेरे जज्बातो के पंछी को पंख लग सके,
और वो तुम्हारे मन के खवाबों का कोई एक तिनका लेकर उङता चले,
फिर एक सुंदर सा आशियां बना सके जिसमें हमारी चाय की चुस्की,
के साथ कुछ गप्पबाजी और चुहल हो
जहाँ सैर करेंगे हम दोनों एक-दूसरे के मन की,
ताकि मेरे आँखों के द्वार से मेरे मन से मेरी आत्मा की पारदर्शिता को तुम जान सकोगे ।
हाँ पर याद रखना कि तुम्हें देने होंगे अपने कुछ घंटों के मिनट में से कुछ पल ।
bahut khubsoorat 💕
LikeLiked by 2 people
Thnks dear
LikeLike
बहुत सुंदर शब्द।
LikeLiked by 1 person
धन्यवाद 🙏
LikeLiked by 1 person
नाइस
LikeLiked by 1 person
वाह, बेहद ख़ूबसूरत..
LikeLike