#lovepoetry ,#myfeelings#mythoughts,
ढाँढस मत बँधाओ मुझे कि तुम तो मेरे हो
कि तुम मेरे पास हो मेरे नजदीक हो,झूठा संतोष मत दो मुझे,
मंजूर नहीं है झूठा भरोसा तुम्हारा,
तुम करीब रहो मेरे हर पल तभी तुम मेरे हो,
उदासी में तुम्हारे कंधे हो तभी तुम मेरे हो ,
तुम्हारा हर्ष हो मेरे उत्साह में तभी तुम मेरे हो,
असमंजस की स्थिति में संभाला करो मुझे तभी तुम मेरे हो ।

क्या बात वैरी गुड
LikeLiked by 1 person